रामपुर, मई 30 -- खाड़ी देशों से पेट में सोना छिपाकर लाने के मामले को लेकर पहले से अधिक बदनाम हो चुका टांडा क्षेत्र के सोना तस्कर पुलिस के निशाने पर है। अब लगातार हो रहे मामलों के बाद पुलिस खाड़ी देशों की यात्रा करने गए सोना तस्करों, अन्य लोगों की अधिकारियों द्वारा पासपोर्ट के सत्यापन की घर घर जाकर जांच की कार्रवाई की जा रहीं। पुलिस टीम स्वामियों के पासपोर्ट की जांच में जुटी हुई है। पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्रा के निर्देश पर पांच सदस्य टीम को सऊदी अरब, दुबई, की यात्रा कर चुके लोगो के अलावा अन्य सभी के पासपोर्ट के सत्यापन का कार्य की जिम्मेदारी मिली है। पासपोर्ट के सत्यापन कार्य के लिए सीओ कीर्ति निधि आंनद के नेतृत्व में पांच सदस्य टीम में शामिल खुफिया विभाग, प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार, एसएसआई सतराज सिंह सहित नामित टीम नगर में घर घर जा...