नई दिल्ली, जुलाई 21 -- विश्व प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में इस्तेमाल होने वाले घी को लेकर मचे बवाल के बाद अब एक शख्स ने इसमें इस्तेमाल होने वाले दूध को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दी। हालांकि सोमवार को उच्चतम न्यायालय ने इस याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है। दरअसल याचिका में तिरुपति वेंकटेश्वर बालाजी मंदिर का प्रबंधन करने वाले ट्रस्ट, तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) को निर्देश देने की मांग की गई थी कि मंदिर में पूजा और प्रसाद के लिए सिर्फ देसी गायों के दूध का ही इस्तेमाल किया जाए। सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई के दौरान कहा है कि इस तरह के नियम इंसानों द्वारा बनाए गए हैं। कोर्ट ने यह भी कहा कि गायों की बीच भेदभाव नहीं किया जा सकता। उच्चतम न्यायालय में सुनवाई के दौरान जस्टिस एमएम सुंदरेश और जस्टिस एन को...