नई दिल्ली, अगस्त 18 -- 'मिस्ट्री स्पिनर' वरुण चक्रवर्ती के लिए एक समय भारतीय टीम के दरवाजे बंद हो गए थे। उन्हें लंबे समय तक टीम से बाहर रहना पड़ा। हालांकि, वरुण ने वापसी के बाद सीमित ओवर फॉर्मेट में धमाल मचाकर अपनी अहमियत को बखूबी साबित किया। उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद टीम इंडिया से ड्रॉप कर दिया गया था। उनका अक्टूबर 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से कमबैक हुआ। 33 वर्षीय वरुण ने अब कमबैक में अहम रोल निभाने वाले दो नामों का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और हेड कोच गौतम गंभीर की वजह से यह संभव हुआ। वरुण ने रेवस्पोर्ट्ज से बातचीत में कहा, "सूर्या और गौतम ने मेरी वापसी में अहम भूमिका निभाई है क्योंकि वे मुझे चाहते थे। सूर्या ने बांग्लादेश सीरीज से पहले मुझसे कहा था, "मेरी तुमपर नजर...