मेरठ, अक्टूबर 12 -- हरि कृष्णा ग्रुप के ब्रांड किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी द्वारा स्वर्णगंगा ज्वेल आर्ट्स आबू प्लाज़ा आबूलेन में आयोजित शॉप एंड विन ऑफर के अंतर्गत पहले लकी ड्रॉ का आयोजन किया गया। भाग्यशाली ग्राहक सरिता वर्मा ने स्कूटी जीतकर सभी को रोमांचित कर दिया। किसना कंपनी की तरफ से स्टेट हेड राजेंद्र सिंह और बिज़नेस एसोसिएट हरि ओम वर्मा मौजूद रहे। संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक ने बताया कि यह ऑफर ग्राहकों के विश्वास और समर्थन के लिए धन्यवाद स्वरूप है। आने वाले ड्रॉ में अब भी चार और स्कूटी तथा एक ब्रांड न्यू कार ग्राहकों द्वारा जीती जानी बाकी है। स्वर्णगंगा ज्वेल आर्ट्स के निदेशक मुकेश रस्तोगी और अभिनव रस्तोगी ने सभी ग्राहकों से आग्रह किया है कि वह 25,000 रुपये अथवा उससे अधिक मूल्य की किसना डायमंड ज्वेलरी की खरीदारी कर इस ऑफर का हिस्सा ...