भागलपुर, जून 11 -- अकबरनगर-भागलपुर के किसनपुर गांव के समीप निर्माणाधीन प्लांट में रोलर से कुचलने के कारण एक मजदूर की मौके पर मौत हो गयी। घटना उस समय हुई जब मजदूर प्लांट के समीप सड़क पर सोया था। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके से रोलर चालक को गिरफ्तार कर लिया। घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार युवक एक महीने पहले मधेपुरा से काम करने आया था। मंगलवार की सुबह भागलपुर एनएच 80 के किनारे निर्माणाधीन प्लांट में काम करके मजदूर मिथिलेश कुमार (40) सड़क पर ही सो गया। तभी प्लांट में ही काम कर रहे रोलर चालक ने उसे कुचल दिया। मृतक के दोस्त नीरज ने बताया कि सोमवार की रात को प्लांट के पास ही प्लास्टिक ओढ़कर मिथिलेश सो गया था। मिथिलेश जहां सोया था, वहां से आगे जाने का कोई रास्ता नहीं था। मंगलवार की ...