गिरडीह, जून 5 -- हीरोडीह, प्रतिनिधि। हीरोडीह थाना क्षेत्र के जमखोखरो पंचायत के किसगो हाट पर गुरुवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर डॉ भीम राव अम्बेकर युवा क्लब किसगो के सदस्यों एवं पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा विशेष पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। साथ ही इस दिन स्वक्षता अभियान भी चलाया गया। क्लब के सदस्यों एवं प्रतिनिधियों ने मिलकर पेड़ लगाने संकल्प के साथ दर्जनाधिक पौधे लगाए। साथ हीं यहाँ के नागरिकों ने एक-एक पौधे को गोद लिया। साथ ही उन्होंने इनकी देखभाल का संकल्प भी लिया। मौके पर जिप प्रतिनिधि दिनेश कुमार राणा ने कहा कि पेड़-पौधे जीवन का आधार हैं। अगर आज इनकी रक्षा नहीं की गई तो आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ हवा और हरियाली नहीं मिलेगी। यूथ प्रेसिडेंट जनरल सेक्रेटरी सुशील कुमार ने कहा कि स्थानीय क्षेत्र में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए आज...