बांका, जून 30 -- बांका। वरीय संवाददाता बांका नगर परिषद के मुख्य पार्षद पद के लिए हुए उपचुनाव की मतगणना सोमवार को की जाएगी। इस चुनाव में कुल छह उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमा रहे है, जिनके भाग्य का फैसला आज मतगणना के बाद होगा। यह उपचुनाव नगर की राजनीति के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि विजयी प्रत्याशी को नगर का प्रथम नागरिक बनने का गौरव प्राप्त होगा। मतगणना बांका शहर के पीबीएस कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र पर सुबह 8:00 बजे से शुरू होगी। मतगणना के लिए पांच टेबल लगाए गए हैं और कुल 11 राउंड में प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी। इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ राजकुमार ने बताया कि मतगणना को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंन...