नई दिल्ली, अप्रैल 22 -- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आज फिर से सुप्रीम कोर्ट, सरकार और संसद वाली बहस में बयान दिया तो कपिल सिब्बल का भी तुरंत ही जवाब आ गया। उपराष्ट्रपति ने आज एक कार्यक्रम में कहा कि लोकतंत्र में संसद ही सुप्रीम है और उसके ऊपर कोई भी अथॉरिटी नहीं है। उन्होंने कहा था कि संविधान कैसा होना चाहिए, यह तय करने का अधिकार सिर्फ सांसदों का है। इसे कोई चुनौती नहीं दे सकता। अब इस सुप्रीम पावर वाली बहस पर कपिल सिब्बल ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'ना ही संसद और ना ही कार्यपालिका सुप्रीम है। संविधान ही सुप्रीम है। संविधान के प्रावधानों की ही सुप्रीम कोर्ट ने व्याख्या की है। यही कानून है, जो अब तक देश ने समझा है।' इस बीच कपिल सिब्बल पर सोशल मीडिया पर हमले भी हो रहे हैं। कई यूजर्स ने एक्स पर उनका 6 अगस्त, 2022 का एक वीडियो शेयर किया है, ...