सहरसा, नवम्बर 8 -- महिषी एक संवाददाता । गुरुवार को चुनावी घमासान थमने के बाद लोग चुनाव परिणाम को लेकर चर्चा करने में व्यस्त हो गए हैं। अब लोगों की नजर 14 नवम्बर पर टिकी हुई है। 14 नवम्बर को मतगणना के बाद किसकी होगी जीत किसकी होगी हार और किसकी बनेगी सरकार लोग अब इसी बात का इंतजार कर रहे है। चाय की दूकान हो या पान की दूकान, चौक हो या सार्वजनिक दरबाजा हर जगह एक ही चर्चा सुनने को मिलती है कि इस चुनाव में किसकी जीत होगी और किसकी हार। बिहार में इसबार किसकी सरकार बनेगी। किसी न किसी तरह राजनीति से जुड़े लोग आंकड़ों के हिसाब से प्रत्याशियों के जीत हार का आकलन की चर्चा करते रहे, तो कुछ लोग चौक चौरहौं की दूकानों पर बैठकर आपसी बहस के बाद चर्चा में बने हुए है। लोगों द्वारा कहीं एनडीए तो कहीं महागठबंधन, तो कहीं कहीं जनसुराज पार्ट के प्रत्याशी की जीत को स...