नई दिल्ली, अक्टूबर 7 -- बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। अब उलटी गिनती शुरू हो गई है और हर तरफ के समीकरणों से लेकर दांव-पेच तक पर नजर है। बिहार की 243 सीटों पर तेजस्वी, नीतीश कुमार और भाजपा का फैक्टर है तो अब प्रशांत किशोर के भी पूरे प्रदेश में चर्चे हैं। वह अपनी जनसुराज पार्टी बनाने के बाद से पूरे प्रदेश में दौरे कर चुके हैं और अब 9 अक्टूबर को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करने वाले हैं। उनका दावा है कि वह अपनी सूची से चौंका देंगे और तमाम समीकरण बदल जाएंगे। यदि ऐसा हुआ तो वह उम्मीदवारों की लिस्ट घोषित करने में महागठबंधन और एनडीए से आगे निकल जाएंगे। फिलहाल चर्चा इस बात की है कि प्रशांत किशोर का चुनावी राजनीति में डेब्यू किसकी किसकी राजनीतिक पारी को खराब करेगा। प्रशांत किशोर ने सोमवार को मीडिया से कहा कि हम 9 तारीख को पह...