बिजनौर, जून 19 -- अस्पताल की 24 घंटे वाली बिजली आपूर्ति बंद क्यों हुई, मेडिकल कालेज प्रिंसिपल के इसकी पड़ताल करने से परत दर परत खुलने लगी है। पूर्व में यहां तैनात रहे विभागीय टैक्नोलॉजिस्ट को बुलवाया तो मालूम हुआ कि कार्यदायी संस्था व बिजली अफसरों की नासमझी के कारण यह व्यवस्था खत्म हुई है तथा आगे भी दोनों सबस्टेशन अदूरदर्शिता से ही बन रहे हैं। प्रिंसिपल डा. उर्मिला कार्या ने इसमें सभी सम्बंधित से जवाब-तलब की बात कही। मेडिकल कालेज प्रिंसिपल ने यहां पर टैक्नोलॉजिस्ट की कमी होने के विषय में अवगत कराते हुए नितांत आवश्यकता बताई थी। इस पर पूर्व में यहां तैनात रह चुके तथा अपर निदेशक कार्यालय से सम्बद्ध होकर कईं जिले देख रहे टैक्नोलॉजिस्ट मांगेराम मंगलवार को यहां पहुंचे। प्रिंसिपल डा. उर्मिला कार्या के अनुसार टैक्नोलॉजिस्ट ने बताया, कि करीब 12 साल...