इंदौर, जून 11 -- इंदौर के नवविवाहित कपल राजा और सोनम रघुवंशी का मेघालय में हनीमून एक रहस्यमयी हादसे में बदल गया। हनीमून पर गए राजा रघुवंशी की हत्या हो गई और उनकी पत्नी सोनम लापता। ये केस पूरे देश की सुर्खियों में था। लेकिन इस केस में टर्निंग पॉइंट तब आया, जब राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने सख्ती दिखाते हुए मेघालय पुलिस को अल्टीमेटम दे डाला। एनसीडब्ल्यू ने बकायदा मेघालय के डीसीपी को लेटर लिखा और तीन दिन में जवाब मांगा। इसके बाद मेघालय पुलिस ने केस की गुत्थी सुलझाने में रफ्तार पकड़ ली।NCW का लेटर के बाद बढ़ी जांच की रफ्तार राष्ट्रीय महिला आयोग ने मेघालय के डीजीपी इदाशीशा नोंग्रांग को पत्र लिखकर राजा रघुवंशी की हत्या और सोनम की गुमशुदगी पर तीन दिन में विस्तृत रिपोर्ट मांगी। शिलांग टाइम्स की एक खबर के अनुसार, महिला आयोग ने बांग्लादेश में मानव त...