अररिया, जून 3 -- गाजियाबाद में फारबिसगंज के मजदूर की हत्या के बाद शोक में डूबा किरकिचिया का कटहरा गांव तीन माह पूर्व पत्नी व बच्चों के साथ गजियाबांद गया था कटहरा का पवन चौहान,आया शव फारबिसगंज , निज संवाददाता। लोन में ली गई किश्त की राशि चुकाने गजियाबाद कमाने गये एक 26 वर्षीय एक युवक की आपसी रंजिश में हत्या हो गयी। स्थिति ये कि उनका शव मंगाने के लिए भी परिजनों को उनका घर गिरवी रखना पड़ा। मृतक युवक पवन चौहान फारबिसगंज थाना क्षेत्र के किरकिचिया पंचायत स्थित कटहरा वार्ड संख्या तीन निवासी स्व. सुरेन्द्र चौहान का बेटा था। इस घटना से हर कोई हतप्रभ है। शव पहुंचने के बाद मृतक के घरों में कोहराम मचा है तो वहीं गांव में मातम पसरा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन माह पूर्व युवक पवन चौहान अपनी पत्नी सुमन देवी एवं तीन छोटे-छोटे बच्चों को लेकर गाजियाबाद...