संवाददाता, जुलाई 30 -- यूपी के झांसी से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां प्राइवेट समूह लोन की किश्त न चुकाने पर बैंक के कर्मचारियों ने महिला को कथित तौर पर बंधक बन लिया। उसे 5 घंटों वहीं बैठाए रखा। यह आरोप पीड़िता के पति ने लगाए हैं। बताया कि डायल-112 पुलिस ने उसे मुक्त कराया। वहीं पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। ये मामला कोतवाली मोंठ थाना क्षेत्र के गांव बम्हरौली का है। मोहल्ला आजाद नगर स्थित एक प्राइवेट समूह लोन देने वाले बैंक की है। बाबई रोड पूंछ के रहने वाले रविंद्र वर्मा ने बताया कि उनकी पत्नी पूजा वर्मा को पर्सनल लोन लिया था। सोमवार को उसे बैंक बुलाया गया। जहां किश्त छूटने पर उसे जबरन बैठा लिया। बैंक कर्मचारियों ने कहा कि जब तक पति बकाया लोन की रकम जमा नहीं करेगा, तब तक महिला को छोड़ा नहीं जाएगा। महिला ने विनती की ...