हाथरस, जुलाई 23 -- हाथरस। सासनी में संचालित हो रहे फाइनेंस कंपनी के एक कर्मचारी पर किश्त के पैसे लेकर फरार होने का आरोप है। लाइट माइक्रो फाइनेंस कंपनी के अधिकारियों ने कर्मचारी पर आरोप लगाया है। कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर कोतवाली सासनी पुलिस मामले की जांच में जुटी है। थाना इगलास क्षेत्र के पिथैर साथनी निवासी विकास चौधरी पुत्र भूरी सिंह लाइट माइक्रो फाइनेंस में फील्ड एग्ज्यूकीटिव के पद पर सासनी में कार्यरत था। फाइनेंस कंपनी के मैनेजर संदीप शर्मा निवासी उपाध्याय नगर गढ़मुक्तेश्वर हापुड़ हाल निवासी लाइट माइक्रो फाइनेंस सासनी ने किश्त के रुपये ले जाने का आरोप लगाते हुए विकास चौधरी के खिलाफ मुकमदा दर्ज कराया है। जिसमें आरोप लगाया है कि शाखा द्वारा पूनम निवासी खेडा बरामई थाना हाथरस गेट को 40 हजार रुपए ऋण डेयरी के लिए स्वीकृत किया गया था। व...