बागपत, जनवरी 21 -- बागपत। सरूरपुरकलां गांव में तकादा करने पर बकायेदार ने बैंक में गारंटी देने वाले युवक की पिटाई कर डाली, जिसमें युवक घायल हो गया। तहरीर मिलने पर पुलिस ने हमलावर ऋषिपाल, उसके बेटे राहुल और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। सरूरपुरकलां गांव निवासी अनुपम ने बताया कि वर्ष 2018 में गांव के ही ऋषिपाल ने जेसीबी मशीन खरीदी थी, जिसकी किस्त जमा कराने के लिए उससे गारंटी दिलवा दी थी। गारंटी में उसके ट्रक के दस्तावेज जमा करा दिए गए। इसके बाद बैंक की किस्तों के बारे में पूछने पर ऋषिपाल ने दिसंबर 2022 में सारी किस्त जमा करने की बात कहीं। बैंक जाकर अपने ट्रक की एनओसी मांगी तो उन्होंने किस्त बकाया होने की जानकारी दी। इसके बाद ऋषिपाल पर किस्तों का तकादा किया, तो वह टरकाने लगा। किस्त का तकादा करने पर ऋषिपाल ने अपने...