प्रयागराज, जुलाई 30 -- आईआरसीटीसी 29 अगस्त से नौ सितंबर 2025 तक दक्षिण भारत यात्रा के लिए विशेष ट्रेन चलाएगा। यह ट्रेन योगनगरी ऋषिकेश से चलकर 30 अगस्त को प्रयागराज संगम स्टेशन पहुंचेगी। यात्री तिरुपति, रामेश्वरम, मीनाक्षी मंदिर, कन्याकुमारी और मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग जैसे धार्मिक स्थलों की यात्रा कर सकेंगे। स्लीपर क्लास का किराया 24,350 रुपये, एसी थ्री का 41,800 रुपये और एसी टू का 55,750 रुपये तय किया गया है। यात्री बैंक ईएमआई की सुविधा का लाभ भी उठा सकते हैं। बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर शुरू है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...