नोएडा, नवम्बर 25 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। विद्युत निगम में स्मार्ट मीटर के आने से बिजली का नया कनेक्शन लेना आम आदमी के लिए महंगा हो गया था, लेकिन अब ऊर्जा निगम ने गरीब तबके के लोगों को राहत दी है। नया सिंगल फेज कनेक्शन के लिए अब पूरी रकम एक साथ जमा करने की बजाय आसान किस्तों में लिया जा सकेगा। जिले में विभिन्न भार के साढ़े चार लाख उपभोक्ता हैं। सभी उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगना है लेकिन अभी शहरी क्षेत्र और बाजारों में ही स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है। इसके साथ ही नए कनेक्शन के साथ स्मार्ट मीटर लगने से कनेक्शन का शुल्क बढ़ गया है। उर्जा निगम ने झुग्गी-झोपड़ी वासियों, पटरी दुकानदारों और कमजोर आय वर्ग के लोगों को राहत देते हुए किश्तों में शुल्क जमा करने की सुविधा शुरू की गई है। पहले जहां साधारण मीटर का नया कनेक्शन 872 रुपये म...