गोंडा, मई 10 -- धानेपुर, संवाददाता। किस्ती का अधिक किराया मांगने का विरोध करना एक युवक को महंगा पड़ गया है। विपक्षियों ने पिटाई कर दी है शिकायत पर पुलिस ने बाप बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। धानेपुर थाना क्षेत्र के पूरे दतई के राम प्रसाद मिश्र के मुताबिक शुक्रवार की देर शाम उनका लड़का ईश्वर नंद कुटी पर एक व्यवसाई के यहां से किराये पर लाई गई किस्ती वापस करने गया था जहां पर अधिक किराये की मांग की गई विरोध करने पर बाप बेटे ने मिलकर उनके लड़के कुबेर दत्त मिश्र के साथ मारपीट की जिससे चोटें आई हैं। प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि शेषराम गुप्ता व इनके बेटे त्रिपुरारी गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...