किश्तवाड़, नवम्बर 5 -- जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के छत्रू क्षेत्र में बुधवार तड़के सुरक्षा बलों ने खुफिया जानकारी के आधार पर एक बड़ा एंटी-टेरर ऑपरेशन शुरू किया। भारतीय सेना के वाइट नाइट कोर के सतर्क सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर आतंकवादियों के खिलाफ अभियान शुरू किया है। दोनों ओर से जोरदार गोलीबारी हुई। सेना ने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी कि ऑपरेशन 'छत्रू' जारी है और अतिरिक्त सैनिकों को मौके पर भेजा गया है। सेना ने आधिकारिक बयान में कहा कि खुफिया जानकारी के आधार पर, जम्मू-कश्मीर पुलिस के सहयोग से आज तड़के वाइट नाइट कोर के सतर्क सैनिकों ने छत्रू के सामान्य क्षेत्र में आतंकवादियों के साथ संपर्क स्थापित किया। आतंकवादियों के साथ गोलीबारी हुई। ऑपरेशन जारी है।" यह ऑपरेशन सुबह करीब 7 बजे शुरू हुआ, जब संयुक्त टीम ने संदिग्ध इलाके...