नई दिल्ली, अगस्त 14 -- जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से बड़ी तबाही का डर है। किश्तवाड़ आपदा में मरने वालों की संख्या 38 पहुंच गई है। अब तक 120 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। वहीं दूसरी तरफ ट्रंप के टैरिफ को लेकर घमासान जारी है जहां शशि थरूर ने अमेरिकी विदेश मंत्री की टिप्पणी पर जवाब दिया है।देश-दुनिया की पांच बड़ी खबरें पढ़िए लाइव हिन्दुस्तान के साथ: पहाड़ों के बीच गांव, ऊपर से आया मलबा; बादल फटने से किश्तवाड़ में धराली जैसी आपदा जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में धराली जैसी तबाही हुई है। यहां बादल फटने से कम से कम 38 लोगों की मौत हो गई, जबकि अभी यह संख्या बढ़ सकती है। यह बादल चशोती में फटा है, जो मचैल माता मंदिर के मार्ग पर स्थित है। यह आखिरी गांव है, जहां किसी गाड़ी से पहुंचा जा सकता है। हादसे के समय मचैल माता की यात्रा चल रही ...