महाराजगंज, अप्रैल 21 -- निचलौल, हिन्दुस्तान संवाद। निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम ढेसो टोला रामनगर में गुरुवार की शाम को जान मोहम्मद (12) पुत्र साबिर की गोली लगने से मौत हुई थी। उसे पड़ोस के घर में खेलने के लिए कुछ युवकों ने बुलाया था। इस मामले में मृत किशोर के पिता साबिर की तहरीर पर पुलिस ने शनिवार को 10 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया। इनमें से दो आरोपितों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से एक पिस्टल, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद हुआ है। ग्राम ढेसो टोला रामनगर निवासी साबिर कुवैत में रहकर ड्राइवर की नौकरी करता है। उसके घर पर उसकी पत्नी सलीकुननिशा, दो बेटियां रेहाना और शबनम तथा इकलौता बेटा जान मोहम्मद रहते थे। जान मोहम्मद बगल के गांव के एक स्कूल में पढ़ता था। साबिर के अनुसार उसकी पट्टीदारी के लोगों से...