गोपालगंज, दिसम्बर 16 -- गोपालगंज,नगर प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के खैरटिया गांव में 12 दिसंबर की रात किशोर की गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले में पुलिस की टीम अपराधियों के काफी करीब पहुंच गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार बुधवार को इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा किए जाने की संभावना है। मामले में नामजद और अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। बताया गया है कि अब तक पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। वहीं, रविवार को भी दो संदिग्धों को उठाकर गहन पूछताछ की गई, जिसके दौरान पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं। इन सुरागों के आधार पर पुलिस अपराधियों तक पहुंचने में सफल रही है और जल्द गिरफ्तारी की बात कही जा रही है। नगर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर ने बताया कि किशोर हत्याकांड में नामजद अभियुक्तों समेत अन...