औरंगाबाद, फरवरी 19 -- मदनपुर प्रखंड के सलैया मध्य विद्यालय प्रांगण में स्वास्थ्य एवीएन आरोग्य दिवस पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विद्यालयों के कक्षा छह से 12वीं तक के प्रतिभागी छात्रों ने हिस्सा लिया। यह कार्यक्रम प्रधानाध्यापक राजकुमार प्रसाद गुप्ता की देखरेख में हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यालय एवं समुदाय स्तर पर स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता लाना है। प्रधानाध्यापक ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में छात्रों के साथ अभिभावकों व अन्य लोगों ने भी हिस्सा लिया। कार्यक्रम में लिंग भेद, लैंगिक समानता, स्वस्थ्य जीवन शैली, मानसिक स्वास्थ्य, घरेलू हिंसा आदि विषयों पर गतिविधियां कराई गई। क्विज का आयोजन नामित शिक्षिका पूजा कुमारी एवं प्रतिभा कुमारी ने कराई। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप...