मऊ, नवम्बर 25 -- मऊ , संवाददाता। बड़राव ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत बनगांवा इंटर कालेज, कोपागंज ब्लाक क्षेत्र और अदरी में मंगलवार को किशोर स्वास्थ्य मंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जागरुकता कार्यक्रम के तहत किशोर और किशोरियों को स्वास्थ्य और पोषण के सम्बंध में जागरुक किया गया। जन जागरुकता कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इसके तहत रंगोली, कला, खेलकूद, दौड़, रस्सी कूद, वाद-विवाद, भाषण, क्विज कांटेस्ट कराया गया। साथ ही साथ प्रतिभागियों को शिल्ड, मेडल, प्रमाण पत्र प्रदान करके पुरस्कृत भी किया गया। किशोर स्वास्थ्य मंच के दौरान एनीमिया की जांच, आयरन की गोली, पंपलेट, सैनिटरी पैड का भी वितरण किया गया। साथ ही साथ बाल विकास एवं परियोजना विभाग के सहयोग से पोषण से सम्बंधित स्टॉल लगाकर जागरूक किया गया। नोडल अधिकारी डॉ बीके यादव द्वा...