देवरिया, सितम्बर 16 -- देवरिया, निज संवाददाता। 23 साल की लड़की द्वारा 15 साल के एक नाबालिग लड़के के साथ मंदिर में शादी रचाने के मामले में पुलिस की जांच तेज हो गई है। सीओ भाटपाररानी मामले की जांच कर रहे हैं। बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष द्वारा संज्ञान लेने के चलते केस दर्ज हो सकता है। यह पहली बार होगा कि किसी युवती पर पाक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज होगा। हालांकि जिम्मेदार अधिकारी जांच पूरी होने के बाद ही कुछ भी कहने की बात कह रहे हैं। सलेमपुर कोतवाली के एक गांव की रहने वाली युवती ने भाटपाररानी थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले किशोर को अपने प्रेम जाल में कुछ माह पहले फंसा लिया। किशोर का कहना है कि कई बार बहला-फुसलाकर युवती ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। साथ ही जहर खाने की धमकी दी। इन दिनों वह शादी के लिए दबाव बनाने लगी। फिर ...