अलीगढ़, जून 27 -- किशोर से मारपीट के बाद पैर पकड़कर नाली में उल्टा लटकाया फोटो : - मडराक थाना क्षेत्र के गांव सिंघारपुर की घटना, घटना का वीडियो हुआ वायरल - पीड़ित बालक के पिता ने एसएसपी से की शिकायत, आरोपी पर कार्रवाई की मांग अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मडराक थाना क्षेत्र के गांव सिंघारपुर में एक बालक के साथ मारपीट कर दी गई। इसके बाद उसके पैर नाली की तरफ उल्टा लटका दिया। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। किशोर के पिता ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। मडराक क्षेत्र के गांव सिंघारपुर निवासी सतीश मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करते हैं। उन्होंने एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि बुधवार शाम को उनका 10 साल का बेटा घर के पास चबूतरे पर बैठा था। इसी बीच गांव के ए...