मुरादाबाद, जून 25 -- पैसों के लेनदेन को लेकर किशोर के साथ मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव रामनगर खागूवाला निवासी अशोक यादव पुत्र शिवचरण सिंह ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कहा कि बीती 23 जून को उसके 16 वर्षीय पुत्र आयुष यादव को गांव के सैफ व आदिल ने फोन करके ठाकुरद्वारा बुलाया और अपने साथी इकरार व सुहैल के साथ मिलकर पैसे के लेनदेन को लेकर उसके पुत्र के साथ गाली गलौज करने लगे, जब उसके पुत्र ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। किसी तरह उसका पुत्र उनसे छूटकर अपने घर आ गया, तो सैफ ने उसके घर में घुसकर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...