बदायूं, जून 9 -- उसहैत क्षेत्र के एक गांव में किशोर से कुकर्म करने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर किशोर को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा है और आरोपी युवक को भी हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। मामला उसहैत थाना क्षेत्र के एक गांव का है। यहां रविवार को एक किशोर अपने घर के बाहर खेल रहा था। तभी गांव के ही युवक ने उसे पकड लिया और सुनशान जगह पर ले जाकर उसके साथ कुकर्म किया। गंभीर अवस्था में किशोर घर पहुंचा तो परिवार के लोगों को जानकारी हुई। इसके बाद परिजनों ने थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...