बहराइच, मई 17 -- बहराइच/महसी संवाददाता। दो थानों के अलग अलग दो स्थानों पर नहर व तालाब में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई है। एक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। खैरीघाट थाने के नरोत्तमपुर गांव में शनिवार दोपहर तीन बजे मवेशियों को चराने निकला किशोर आनंद कुमार मिश्रा पुत्र सोने लाल की एक भैंस तालाब में घुस गई। भैंस निकालने के लिए आनंद तालाब में घुस गया। इस दौरान वह गहरे पानी जाकर डूब गया। स्थानीय गोताखोरों ने उसे बाहर निकाला मगर उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर पयागपुर थाने के पौड़ी गांव के बाहर नहर में शनिवार सुबह एक युवक का शव उतराता दिखा। सूचना पर एसएचओ करुणाकर पाण्डेय पुलिस बल के साथ पहुंचे। पुलिस ने शव को बाहर निकाला मगर उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...