नोएडा, अगस्त 14 -- नोएडा। बरौला गांव निवासी बबली का 15 वर्षीय बेटा मानसिक रूप से कमजोर है। वह आठ अगस्त की शाम बिना बताए घर से निकल गया, लेकिन वापस नहीं आया। छह दिन खोजबीन करने के बाद भी वह नहीं मिला। उन्होंने सेक्टर-49 थाने में मुकदमा दर्ज कराया है और अनहोनी होने की आशंका जताई है। बेटा नौ फरवरी को भी बिना बताए घर से चला गया था, लेकिन 10 दिन बाद लौट आया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...