बस्ती, दिसम्बर 22 -- बस्ती, हिटी। कप्तानगंज थानाक्षेत्र के रहने वाले एक 17 वर्षीय किशोर के रहस्यमढंग से लापता होने का मामला सामने आया है। इसी थानाक्षेत्र की रहने वाली महिला ने तहरीर में बताया है कि उनका बेटा गत 18 दिसंबर को बिना किसी को कुछ बताए घर के पीछे के दरवाजे से कहीं चला गया। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला तो सूचना थाने पर दी। पुलिस ने केस दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी है। वहीं दुबौलिया पुलिस ने शादी के बहाने 17 वर्षीय किशोरी को बहलाकर भगा ले जाने के आरोपित सूर्यनारायन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...