लखीमपुरखीरी, मई 12 -- लखीमपुर, संवाददाता। पं. दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज यूपी बोर्ड में नशा मुक्ति कार्यक्रम दिव्य ज्योति जागृति संस्थान बरेली द्वारा आयोजित किया गया। प्रधानाचार्य डॉ. योगेन्द्र प्रताप सिंह, साधवी सुरजीता भारती संस्थान की कोआर्डिनेटर, सुलभा भारती, वन्दना भारती व शान्ति देवी ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना करके की। साधवी सुरजीता भारती ने बताया कि बच्चों की अवस्था एक कच्चे घड़े की तरह है। यदि इसका ध्यान नहीं दिया तो इसका असर आपके कैरियर पर पड़ेगा। यह अवस्था युवा अवस्था कहलाती है युवा का उल्टा वायु होता है जो कि बहती है। क्योंकि वायु में ऊर्जा बहुत अधिक होती है यदि इस ऊर्जा को सही दिशा में नहीं लगाया तो यही वायु आंधी, तूफान बन जाती है। नशा एक गम्भीर सामाजिक बुराई है। इससे इन्सान का अनमोल जीवन समय से पहले ह...