अलीगढ़, मई 30 -- गांधीपार्क थाना क्षेत्र के एक गांव में दुकान से सामान लेने गया किशोर लापता हो गया। परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है। वहीं दूसरे पक्ष ने उसी किशोर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पुलिस पूरे प्रकरण की जांच में जुट गई है। एक गांव निवासी किशोर बुधवार को मोहल्ले में ही परचून की दुकान पर सामान लेने गया था। इसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा। परिजनों के काफी तलाश करने के बाद कहीं कोई सुराग नहीं लगा। वहीं दूसरे पक्ष ने उसी किशोर पर घर में घुसकर बेटी से दुष्कर्म का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी एसपी सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। अभी पूरे मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...