सिमडेगा, मई 10 -- बानो, प्रतिनिधि। विवेकानन्द शिशु-विद्या मंदिर उवि लचरागढ़ में शनिवार को सभी किशोर भारती और कन्या भारती के नवनिर्वाचित पदधारियों को शपथ दिलाई गई। शपथ दिलाने का कार्य आचार्य सुदर्शन कुमार ने किया। शपथ दल में साहिल साहू, श्रेष्ठ कुमार, विश्वकर्मा नायक, जगरनाथ सिंह, केदारनाथ सिंह को शपथ दिलाया गया। वहीं कन्या भारती के सेनापति पद के लिए संध्या नायक, पूजा कुमारी, वर्षा कुमारी, श्रुति कुमारी रेणु कुमारी, ललिता कुमारी ने शपथ लिया। अंत में सभी नवनिर्वाचित छात्रों को प्रधानाचार्य के द्वारा बुके देते हुए शुभकामना और आशीर्वाद दिया गया। मौके पर सभी छात्रों को आचार्य प्रमोद पाणिग्रही, सुदर्शन कुमार, बिमल टेटे, सुदर्शन कुमार, जगेश्वर सिंह, गणेश सिंह, अर्जुन महतो, आचार्या लक्ष्मी देवी, विमला देवी, दशरथी देवी, बसंती देवी, शकुंतला कुमारी,...