बाराबंकी, जून 30 -- बाराबंकी। नगर कोतवाली के पीरबटावन मोहल्ला में 25 जून की रात कुछ लोगों ने लोहे के रॉड व धारदार हथियार से एक 14 वर्षीय किशोर पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। शोर सुनकर मौके पर मौजूद रहे लोगों ने उसे बचाया। भीड़ जुटने पर हमलावर फरार हो गए। घायल किशोर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित के पिता की तहरीर पर पुलिस छह लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। हमले का कारण कि क्रिकेट खेल के दौरान विवाद को बताया जा रहा है। पीरबटावन मोहल्ला के गौसिया मस्जिद निवासी मो. इस्लाम ने रविवार को कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उनका पुत्र मोहम्मद आयान (14) रोज की तरह 25 जून की रात करीब 8:30 बजे ईशा की नमाज़ पढ़ने मस्जिद जा रहा था। इसी दौरान मो. कफील, मो. कलीम, मो. वसीक, मो. अलीम, फरजान व बाबुल सभी निवासी बलद...