कौशाम्बी, जुलाई 1 -- डीएम मधुसूदन हुल्गी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में बाल कल्याण समिति एवं किशोर न्याय बोर्ड एवं जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान बाल कल्याण समिति में लंबित प्रकरणों में अधिकतर मामले कोखराज और सैनी थाने के मिले। इस पर उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि इन दोनों थाना क्षेत्र में आने वाले राजकीय विद्यालयों को चिन्हित कर शिविर लगाकर जागरूक करें। उन्होंने सदस्य किशोर न्याय बोर्ड एवं अध्यक्ष/सदस्य बाल कल्याण समिति को आश्रम पद्वति विद्यालयों में जाकर बच्चों से मिलने एवं विद्यालयों में होने वाली पैरेन्ट्स टीचर मीटिंग में कोखराज और सैनी थाना क्षेत्र में आने वाली ग्राम पंचायतों की आगामी बैठक में...