गोपालगंज, दिसम्बर 19 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला बाल संरक्षण इकाई के तत्वावधान में किशोर न्याय अधिनियम 2015 और पॉक्सों एक्ट 2012 आदि के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर शनिवार को समन्वय बैठक सह कार्यशाला आयोजित होगी। इस संबंध में डीएम पवन कुमार सिन्हा ने संबंधित पदाधिकारी को पत्र भेजा है। जिसमें कहा है कि कलेक्ट्रेट के सभागार में शनिवार की दोपहर 12 बजे से एक दिवसीय कार्यशाला शुरू होगी। जिसमें संबंधित पदाधिकारी भाग लेंगे। यह पत्र जिले के एसपी, किशोर न्याय परिषद के अध्यक्ष, सभी सदस्य, बाल कल्याण समिति के सदस्य, सिविल सर्जन, डीईओ, जेल अधीक्षक, उत्पाद अधीक्षक, श्रम अधीक्षक, हथुआ व सदर एसडीपीओ, मुख्यालय डीएसपी, सभी थानाध्यक्ष, बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी , महिला पुलिस पदाधिकारी व विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान के समन्वयक को भेजा गया है।

हि...