बांका, सितम्बर 22 -- विधिक जागरूकता हेतु रेफरल अस्पताल में डीएलएसए ने लगाया कैंप बौंसी, निज संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकार,बांका के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सत्यभूषण आर्य के निर्देश पर जिले के बाउंसी रेफरल अस्पताल में पैनल अधिवक्ता और पारा लीगल वॉलंटियर की टीम द्वारा आमलोगों के बीच विधिक जागरूकता और पहुंच के लिए अमृत भारत महोत्सव के तहत चलाए जा रहे विशेष अभियान में कैंप का आयोजन किया गया।विशेष विधिक जागरूकता कैंप के बारे में जानकारी देते हुए प्राधिकार के सचिव सह अवर न्यायाधीश राजेश कुमार सिंह ने बताया कि कैंप में विधिक सहायता के साथ किशोर न्याय और बाल संरक्षण अधिनियम 2000 के कानूनों की जानकारी दी गई।इस दौरान पैनल अधिवक्ता डॉ इकबाल हुसैन द्वारा किशोर के लिए बने कानूनी जानकारी के साथ ही स्कूल ड्रॉपआउट बच्चों को मिलने ...