नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। समयपुर बादली इलाके में बुधवार दोपहर एक किशोर ने दो नाबालिग साथियों के साथ मिलकर युवक को चाकू से गोद दिया। नाबालिग की बहन की युवक से दोस्ती थी, जिसे वह पसंद नहीं करता था। पुलिस ने हत्या के प्रयास की धारा में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, बादली इलाके में रहने वाले 25 वर्षीय लवीश बदरपुर स्थित बिल्डर के दफ्तर में काम करता है। उसकी दोस्ती इलाके में रहने वाली रंजना (परिवर्तित नाम) युवती से हो गई थी। रंजना शालीमार बाग स्थित पैथोलोजी में काम करती है। दोनों की दोस्ती के बारे में युवती के परिजनों को पता चल गया था। रंजना के बड़े भाई ने कुछ दिन पहले लवीश को धमकी दी थी। लवीश बुधवार दोपहर को घर के पास घूम रहा था। तभी रंजना के 17 वर्षीय भाई ने दो दोस्तों के साथ मिलकर उ...