ग्रेटर नोएडा, नवम्बर 22 -- ग्रेटर नोएडा के जेवर क्षेत्र के जहांगीरपुर में हुई एक महिला की हत्या के दो हत्यारोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने में पड़ोसी किशोर की अहम भूमिका रही। आरोपी जब महिला के शव को कंधे पर रखकर ठिकाने लगाने जा रहे थे तो किशोर ने मोबाइल से उनका वीडियो बना लिया। पुलिस ने शुक्रवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस के मुताबिक, जहांगीरपुर निवासी रंजना चौधरी का विवाह करीब दस वर्ष पूर्व जिला अलीगढ़ के खेरिया खुर्द गांव निवासी महेश कुमार के साथ हुआ था। शादी के बाद रंजना के दो बच्चे हुए, लेकिन किसी बात को लेकर पति से अनबन हो गई और वह अलग हो गए। महेश हरियाणा के गुरुग्राम में दो बच्चों के साथ रहते हैं। रंजना मायके में ही किराये के घर में रहती थी। पड़ोस में रहने वाले बंटी सिंह और राकेश ने 18 नवंबर की रात रंजना ...