आगरा, नवम्बर 30 -- शहर कोतवाली क्षेत्र के फिरोजपुर साहनी गांव में शुक्रवार की देर शाम एक किशोर ने फांसी लगा ली। उसे परिजन जिला अस्पताल लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाली पुलिस के अनुसार फीरोजपुर साहनी गांव में एक किशोर के द्वारा आत्महत्या की सूचना मिली थी। कोतवाली प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अग्रिम कार्रवाई सुनिश्चित करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...