बिजनौर, अक्टूबर 1 -- संदिग्ध परिस्थितियों में किशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस के मुताबिक मंगलवार को सुनील कुमार 14 वर्षीय पुत्र कैलाश निवासी बिहार ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुनील का पिता कैलाश बिहार में रह रहे अपने परिवार से दूर स्योहारा थाना क्षेत्र के गांव सूमालखेड़ी में उदयवीर सिंह पुत्र ध्यान सिंह के यहां काम करता था। सुनील अपने पिता कैलाश के साथ ही रह रहा था। थाना प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र सिंह का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...