देवघर, नवम्बर 24 -- देवघर। मोहनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में 15 वर्षीय नाबालिग किशोरी के साथ 17 वर्षीय किशोर ने घर से भागकर शादी रचा ली। मामले की जानकारी किशोरी के परिजनों को होते ही उन्होंने पुलिस मोहनपुर थाना में बेटी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। घटना के बाद मोहनपुर थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अनुसंधान शुरू किया। लगातार 72 घंटे तक विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी की गई। पुलिस ने लोकेशन ट्रैकिंग और गुप्त सूचनाओं के आधार पर सीमावर्ती राज्य बिहार के बांका जिले से किशोरी और किशोर को बरामद किया। महिला पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में किशोरी को सुरक्षित रूप से थाना में रखा गया। मौके पर दोनों के परिजनों के आने पर मोहनपुर थाना परिसर में भारी तनाव और हाई वोल्टेज ड्रामा देखा गया। जानकारी मिली कि किशोरी और किशोर का रिश्ता अंतर्जात...