फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 6 -- नवाबगंज। एक किशोर ने बड़े भाई की डांट से नाराज होकर फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। थाना नवाबगंज के एक गांव निवासी एक 16 वर्षीय किशोर का मंगलवार उसके बड़े भाई से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। कहासुनी में बड़े भाई ने किशोर को डांट दिया। जिससे नाराज होकर किशोर घर से चला गया। कुछ देर बाद किशोर का शव उसके चाचा के घर के कमरे में शव लटका मिला। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव को नीचे उतार लिया और शव पर परिजन चीत्कार करने लगे। फिलहाल थाना पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...