लखनऊ, जून 13 -- चिनहट पुलिस ने 16 वर्षीय किशोरी का शारीरिक शोषण करने के आरोप में किशोर को पकड़ा है। निजी स्कूल की छात्रा से आरोपित ने दोस्ती की थी। इसके बाद आरोपित पीड़िता का यौन शोषण करने लगा। कई वीडियो भी रिकार्ड किए। जिन्हें वायरल करने की धमकी दी। इस बीच दोस्तों की मदद से आरोपित किशोर ने फर्जी आधार कार्ड बनवाया। अपनी और किशोरी की उम्र अधिक दिखाई। आरोपित ने निकाहनामा तैयार कराया। इस बीच बेटी के व्यवहार में बदलाव होते देख परिवार को संदेह हुआ। पूछताछ करने पर किशोर की हरकतों का पता चला। किशोरी के परिवार ने चिनहट कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। स्कूल जाते वक्त हुई दोस्ती चिनहट निवासी किशोरी की दो साल पहले स्कूल में 17 वर्षीय किशोर से दोस्ती हुई थी। इसके बाद आरोपित ने मुलाकात के बहाने किशोरी को बुलाया। दोनों लोग एक होटल में गए। जहां आरोपित ने...