बुलंदशहर, मई 24 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव में किशोर द्वारा जहरीले पदार्थ का सेवन करने का मामला प्रकाश में आया है। परिजन उसे आनन-फ़ानन में उपचार के लिए नोएडा ले गए। जहां उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि किशोर का परिवार हापुड़ रहता है। वह अपने परिवार के अन्य सदस्यों से मिलने गांव आया था। इसी दौरान उसने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया ।उपचार के लिए उसे नोएडा ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। शुक्रवार को गमगीन माहौल में किशोर का अंतिम संस्कार कर दिया गया ।किशोर की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...