नोएडा, अगस्त 19 -- किशोर न्याय बोर्ड ने पुलिस से रिपोर्ट मांगी पुलिस अधिकारियों ने आरोपों को निराधार बताया नोएडा,वरिष्ठ संवाददाता। किशोर ने नोएडा के सेक्टर-126 थाने की पुलिस पर सात दिन तक हिरासत में रखने और बेल्ट से पीटने का आरोप लगाया है। मामले में किशोर न्याय बोर्ड ने मंगलवार को पुलिस से रिपोर्ट मांगी है। पुलिस अधिकारियों ने आरोपों को निराधार बताते हुए मामले की जांच करने की बात कही है। किशोर न्याय बोर्ड को दिए बयान में नाबालिग ने आरोप लगाया कि 26 जुलाई को हुई चोरी के एक मामले में पुलिस आठ अगस्त की शाम करीब पांच बजे उसे पकड़कर ले गई और देर रात तक थाने में रखा। रात दो बजे उसे रायपुर गांव स्थित उसके घर ले गई। उसकी मां के बेकसूर बताने पर पुलिस ने नाबालिग को चोर बताया। नाबालिग का कहना है कि पुलिसकर्मियों ने उसकी मां के साथ बदसलूकी करते हुए थ...