बक्सर, जून 17 -- इलाज दियांमान गांव के एक नाबालिग किशोर को हाजत में बंद करने का है आरोप हाथ में हथकड़ी पहनाने व हाजत में बंद करने पर कोर्ट ने मांगा स्पष्टीकरण कृष्णाब्रह्म, निज प्रतिनिधि। चौकीदार के साथ मारपीट करने के मामले में नामजद नाबालिग किशोर को पुलिस द्वारा हथकड़ी पहनाने और हाजत में बंद करके रखने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। घटना में शामिल पुलिसकर्मियों से उसने स्पष्टीकरण की मांग की गई है। इधर सोमवार को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किशोर को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की आदालत में पेश करने के बाद उसे नाबालिग होने के कारण किशोर न्याय परिषद भेज दिया गया। वहां सुनवाई के बाद किशोर न्याय परिषद ने किशोर को जमानत पर रिहा कर उसे उसकी मां के हवाले सौंप दिया। फिलहाल, कोर्ट के आदेश पर आरोपी किशोर का सदर अस्पताल बक्सर में इलाज चल रहा है। किशोर न्याय पर...