छपरा, जनवरी 20 -- मांझी का रहनेवाला मंदबुद्धि किशोर सारण व दरभंगा पुलिस के लिए पहेली बना मांझी में एक महिला ने अपना पुत्र बताते हुए प्राथमिकी कराई फोटो- 11 मांझी के नटवर गोपी गांव निवासी व पांच महीने से लापता किशोर राहुल राय के घर के सामने मौजूद गांव के लोग। मांझी। एक फूल दो माली फ़िल्म की कहानी की तर्ज पर मांझी का रहनेवाला मंदबुद्धि किशोर सारण व दरभंगा पुलिस के लिए पहेली बन बैठा है। कथित तौर पर 17 वर्षीय किशोर को अपना पुत्र बताने वाली सारण व दरभंगा की दो माताएं अपने पुत्र के आधार कार्ड को आधार बनाकर बेटे को हासिल करने के लिए एक दूसरे से उलझ गई हैं। सारण जिले के मांझी स्थित नटवर गोपी गांव निवासी स्व विशुनदेव राय की पत्नी उषा देवी का दावा है कि लगभग पांच माह पूर्व घर से रहस्यमय ढंग से लापता उनका पुत्र राहुल राय दरभंगा के बरौल थाना क्षेत्र क...